The Prime Minister of the United Kingdom, Boris Johnson on Tuesday announced numerous measures to relax the lockdown in England but put question marks on the resumption of cricket by saying that “the ball is a natural vector of disease”.
कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच दोबारा से क्रिकेट शुरु होने जा रहा हैं, इंग्लैंड क्रिकेट ने इसकी पहल की है, 8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरु होने जा रहा है, कोरोना फैलने के खतरे के चलते आईसीसी ने गेंद चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को गेंद से संक्रमण फैलने का खतरा सता रहा है। कोविड-19 महामारी का अब तक कोई इलाज नहीं निकला, लेकिन खेल जगत ने इसके साथ जीने की शुरुआत कर दी है।
#ENGvsWI #BorisJohnson #BritishPM